रल जैविक ब्राॅडस्पेक्ट्रम कीटनाशी
प्रयोग विधि: 500 मिली0 तरल जैविक किटनाषक को 35-40 लीटर पानी में अच्छी तरह मिलावें तथा फाॅगिंग (स्प्रे) मषीन द्वारा आधे (1ध्2) एकड़ फसल पर छिड़काव करें। अत्यधिक फायदा प्राप्त करने हेतु शाम के समय छिड़काव करना लाभप्रद होगा।
लाभ: यह तरल जैविक किटनाषक रासायन रहित है जिसके प्रयोग से सभी प्रकार के फसल, सब्जियों फुल तथा फलों में दोगुना वृद्धि होती है एवं फसल पूर्णतः किट-व्याधि मुक्त हो जाता है। इस किटनाषेक के इस्तेमाल से पर्यावरण तथा स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
सावधानियाॅं: जैविक किटनासक का छिड़काव करते समय मास्क का प्रयोग अवष्य करें।