तरल जैविक एग्रोइन्जाइम
प्रयोग विधि: 250 मिली0 तरल जैविक एग्रोइन्जाइम (ग्रोथ प्रमोटर) को 15-20 लीटर पानी में अच्छी तरह मिलावें तथा फाॅगिंग (स्प्रे) मषीन द्वारा आधे (1ध्4) एकड़ फसल पर छिड़काव करें। अत्यधिक फायदा प्राप्त करने हेतु शाम के समय छिड़काव करना लाभप्रद होगा।
मिट्टी उपचार: बोआई से पूर्व: 250 मिली0 तरल जैविक एग्रोइन्जाइम (ग्रोथ प्रमोटर) को 20-25 कि0
ग्रा0 सड़े गोबर खाद के साथ अच्छी तरह मिलाकर 24 घंटे के लिए छोड़ दे। तत्पश्चात आधे (1ध्4) एकड एरिया में फैलाकर जुताई करें।
लाभ: यह जैविक एग्रोइन्जाइम (ग्रोथ प्रमोटर) रासायन रहित है जिसके प्रयोग से सभी प्रकार के फसल, सब्जियों, फुल तथा फलों में दोगुना वृद्धि होती है एवं फसल की पैदावार बेहतर होती है। इस एग्रोइन्जाइम (ग्रोथ प्रमोटर) के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में अप्रत्याषीत वृद्धि होती है।
सावधानियाॅं: जैविक एग्रोइन्जाइम (ग्रोथ प्रमोटर) का इस्तेमाल करने से पूर्व खेत से घास-फुस को अच्छी तरह निकाल दें।